कटनी में युवती ने कहा- मैं प्रेमी से शादी करना चाहती हूं, परिवार वाले रोक रहे हैं; पुलिस ने मंदिर में शादी करा कर दोनों को गिफ्ट देकर विदा किया
23-Aug-2021 02:55 PM 2591
कटनी के बड़वारा में जब परिवार प्रेम में रोड़ा बना तो युवती थाने पहुंच गई। उसने पुलिस से कहा कि वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है। वह उसी से शादी करेगी। परिवार वाले शादी नहीं करने दे रहे हैं। पुलिस ने दोनों की थाने के बाहर मंदिर में शादी कराई, खाना खिलाया और गिफ्ट देकर दोनों को विदा किया। कटनी के बड़वारा थाना पुलिस के शादी कराने का वीडियो अब सामने आया है। पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त को सिहजनी गांव निवासी रेणु चौधरी पहुंची थी। रेणु ने पुलिस को बताया कि वह पन्ना जिले के शाहनगर निवासी विनोद चौधरी से प्यार करती है, लेकिन मेरे-माता-पिता मेरी शादी विनोद चौधरी से नहीं करवा रहे हैं। रेणु चौधरी ने बताया कि वह विनोद चौधरी के बिना जी नहीं सकती, उसके बिना जीवन जीने की कल्पना तक नहीं कर सकती। परिवार वाले शादी से रोक रहे हैं, इसलिए उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने शिकायत की जानकारी एसपी मयंक अवस्थी को दी। एसपी के निर्देश पर बड़वारा पुलिस ने लड़के और लड़की पक्ष के लोगों को थाने बुलाया। दोनों पक्ष के परिजनों को समझाया गया। इसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए। पुलिस ने उपहार भी भेंट किए पुलिस थाने के बाहर बने मंदिर में शादी का आयोजन किया गया। पंडित और परिजनों के सामने रेणु और विनोद ने सात फेरे लिए। शादी में बड़वारा विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे। दोनों पक्षों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने उपहार भी भेंट किए। पुलिस ने शादी के बाद भोजन की व्यवस्था भी की थी। पुलिस ने वैवाहिक कार्यक्रम पूरा होने के बाद दोनों पक्षों को उनके गांव भिजवाया। police..///..in-katni-the-girl-said-i-want-to-marry-my-lover-the-family-members-are-stopping-the-police-got-married-in-the-temple-and-gave-them-away-by-giving-them-gifts-312854
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^