रीवा में युवक को डंडे बेल्ट से पीटकर अधमरा किया
31-Aug-2021 05:47 PM 9008
डीजीपी एवं एसपी रीवा तीन सप्ताह में दें जवाब रीवा जिले में बैटरी चोरी के शक में कुछ लोगों ने अरसद कमाल नाम के युवक को डंडे बेल्ट से बड़ी बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। एक युवक तो उसके सीने पर पैर रखकर खडा हो गया। इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनकर सब देखती रही। कोई भी उसे बचाने नहीं आया। घटना बीते शनिवार की है। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अगले दिन चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया। मामले में स्वसंज्ञान लेकर आयोग अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश तथा पुलिस अधीक्षक, रीवा से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। mp human rights..///..in-rewa-a-young-man-was-beaten-to-death-with-a-stick-belt-314529
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^