21-Apr-2024 11:45 AM
5800
नयी दिल्ली,20 अप्रैल(संवाददाता) चुनाव आयोग मणिपुर में इनर( अन्दुरूनी) मणिपुर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत पांच विधानसभा क्षेत्रों के कुल 11 मतदान केन्द्रों पर सोमवार को दुबारा मतदान कराये जाने के निर्देश दिये है।
मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिन मतदान केन्द्रों पर दुबारा चुनाव कराये जा रहे है उसमे खुराई विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मुईरांग कामंपु ,साजेब अपर प्राइमरी स्कूल में स्थापित (साजेब क,इबोबी प्राइमरी स्कूल खुराई थोंगगाम ,लेईकाई मतदान केन्द्र छेत्रिगाव विधानसभा के बामोन, गामपू अपर प्राइमरी स्कूल के उत्तर क,ख दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व मतदान केन्द्र ,थोंगजू विधानसभा क्षेत्र में नेशनल चिल्ड्रन्स स्कूल का खोंगमान जोन पांच क मतदान केन्द्र उरीपोक विधानसभा क्षेत्र में इरोई सैम्बा अपर प्राइमरी स्कूल पूर्वी खंड का ईरोयी सैम्बा मतदान केन्द्र इसी स्कूल के पश्चिमी खंड का इरोयी सैम्बा नामांग लेइकाई मतदान केन्द्र और स्कूल के मध्य खंड का ईरोयी सैम्बा मयाई लेईकाई मतदान केन्द्र तथा कौनथअुजान विधानसभा क्षेत्र के खाईडेम प्राथमिक विद्यालय (दक्षिणी खंड) खाइडेम माखा मतदान केन्द्र शामिल है।...////...