इंडियन आर्मी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
09-Dec-2021 04:01 PM 4358
इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स ( टीजीसी 135 ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना में परमानेंट कमिशन के लिए 135वां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 135) जुलाई 2022 से आईएमए देहरादून में शुरू होगा। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर 4 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी का ब्योरा कुल पद - 40 सिविल/भवन निर्माण प्रौद्योगिकी - 09 आर्किटेक्चर - 01 यांत्रिक - 05 इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स - 03 कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / एमएससी कंप्यूटर साइंस - 08 आईटी - 03 इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन - 01 टेलीकम्युनिकेशन - 01 इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन - 02 एयरोनॉटिकल/एयरोस्पेस - 01 इलेक्ट्रॉनिक्स - 01 इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन - 01 प्रोडक्शन - 01 इंडस्ट्रियल/ मैन्युफैक्चरिंग/ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट- 01 ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स - 01 ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग - 01 योग्यता इंजीनियरिंग की डिग्री। फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष। यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1995 से 1 जुलाई 2022 के बीच हुआ हो।) चयन सबसे पहले उम्मीदवारों को उनके इंजीनियरिंग डिग्री में मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो पांच दिन चलेगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। Indian Army Recruitment..///..indian-army-recruitment-notification-released-333002
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^