24-Apr-2024 07:15 PM
1552
श्रीनगर, 24 अप्रैल (संवाददाता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इंडिया समूह के घोषणापत्र को देखने के बाद हताशा महसूस कर रही है, जिसमें गरीब लोगों, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया गया है।
अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं सुश्री मुफ्ती दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में अपने रोड शो के दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि भाजपा इंडिया समूह के घोषणापत्र पर लोगों का समर्थन देखकर घबरा रही है, जिसमें उन्होंने 30 लाख नौकरियां, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण और किसानों को ऋण माफी देने का वादा किया है।...////...