28-Jul-2023 06:08 PM
6359
नयी दिल्ली, 28 जुलाई (संवाददाता) कांग्रेस कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राजनीति कर रहे हैं और जगह-जगह सभाएं कर विपक्षी दलों को कोस रहे हैं लेकिन उनके पास मणिपुर जाने और वहां के हालात पर कुछ भी बोलने की फुर्सत नहीं है।
कांग्रेस सांसद डॉ नासिर हुसैन ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 86 दिनों से मणिपुर में नरसंहार, हिंसा और बलात्कार हो रहे हैं। सरकार से लूटे हुए हथियार घर-घर, गली-गली पाए जा रहे है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और अभी तक इन हथियारों को बरामद नहीं किया गया है। अब साफ हो गया है कि श्री मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में मणिपुर हिंसा को सुलझाने की न इच्छा है और न ही क्षमता है।
उन्होंने कहा,“जब से मानसून सत्र शुरु हुआ है, हम लगातार मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। आज 47 सांसदों ने 267 के तहत नोटिस देकर चर्चा की मांग की, लेकिन चर्चा न लोकसभा में हो रही है और न राज्यसभा में। प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर पर बात करने की बजाय दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सलाह दे रहे हैं। हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और मणिपुर पर चर्चा करें।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब सरकार ध्यान नहीं दे रही है तो इंडिया गठबंधन के16 विपक्षी दलों ने तय किया है कि उनके 20 सदस्य वहां जाएंगे और लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत कर उनकी स्थिति का जायजा लेंगे और उन्हें विश्वास दिलाएंगे कि विपक्ष उनके साथ है। रविवार को यह प्रतिनिधि मंडल वहां के राज्यपाल से भी मिलेगा और फिर संसद में भी बात रखेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, जनतादल (यूनाइटेड) नेता राजीव रंजनसिंह, तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता सेना, द्रमुक की कनिमौजी, भाकपा के संतोष कुमार, माकपा के एम ए रहीम, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माझी, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खां, , आरएलडी के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता पार्टी के मोहम्मद फैजल, जनता दल(एस) के अनिल हेगडे, आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन, आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता, शिव सेना (उद्धव गुट) के अरविंद सावंत, आईयूएमएल के बशीर अहमद सहित 20 प्रतिनिधि शामिल होंगे।...////...