इंडियन आइडल के मंच पर विशाल ददलानी ने की अनुराग सैकिया की तारीफ
07-Feb-2025 10:48 AM 6903
मुंबई, 07 फरवरी (संवाददाता) बॉलीवुड के जानेमाने गायक-संगीतकार विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल के मंच पर अनुराग सैकिया की तारीफ की है। ‘इंडियन आइडल’ के आगामी एपिसोड में मशहूर संगीतकार अनुराग सैकिया की धुनों का जादू बिखरेगा, जिन्होंने अपनी खास संगीत शैली से श्रोताओं के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है।इस विशेष एपिसोड में राजश्री प्रोडक्शंस की हिट फिल्मों के गानों पर प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक सूरज आर. बड़जात्या ने भी अपनी उपस्थिति से शो की शोभा बढ़ाई। उन्होंने सोनी लिव पर ‘बड़ा नाम करेंगे’ के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। उनके साथ इस खास मौके पर अभिनेत्री आयशा कादुस्कर, अभिनेता ऋतिक घनशानी, निर्देशक पलाश वासवानी और संगीतकार अनुराग सैकिया भी नजर आएंगे। अनुराग सैकिया ‘बड़ा नाम करेंगे’ के जरिए वे एक बार फिर अपने संगीत का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं।‘बड़ा नाम करेंगे’ के टाइटल ट्रैक की खूबसूरती ने विशाल ददलानी को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने अनुराग सैकिया की जमकर तारीफ की। विशाल ने कहा कि अनुराग का संगीत लोगों के दिलों में हमेशा बसा रहेगा और वे आज के दौर के सबसे अनोखे और प्रभावशाली संगीतकारों में से एक हैं। उन्होंने इस शानदार गीत के लिए अनुराग का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जताई कि वे इस खास मौके पर मौजूद हैं। ‘बड़ा नाम करेंगे’ आयशा कादुस्‍कर ,ऋतिक घनशानी, कंवलजीत सिंह, अल्‍का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेन्‍द्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेश बाबानी जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी हैं ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^