इंडियन आइडल को होस्ट करेंगे हुसैन कुवाजेरवाला
25-Sep-2023 08:17 PM 9029
मुंबई, 25 सितंबर (संवाददाता) जानेमाने अभिनेता और मॉडल हुसैन कुवाजेरवाला इंडियन आइडल सीजन 14 को होस्ट करने जा रहे हैं।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बहुचर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 में श्रेया घोषाल, कुमार सानू और विशाल ददलानी एक साथ जज पैनल में शामिल होंगे। आठ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद, हुसैन कुवाजेरवाला इंडियन आइडल सीज़न 14 के लिए होस्ट के रूप में लौट आए हैं।हुसैन ने कहा, शो का यह सीज़न वास्तव में 'संगीत का सबसे बड़ा त्योहार' होगा और मैं इंडियन आइडल में वापस आकर बहुत खुश हूं, जिसने इंडस्ट्री में मेरे शुरुआती दिनों में मुझे इतनी पहचान दी। मैं वाकई उन रॉ टैलेंट को सुनने का मजा लेता हूं जो हमें देश भर से मिलता है और उनकी यात्रा का हिस्सा बनना एक बेहद खुशनुमा एहसास है।एक होस्ट के रूप में, आज मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रतियोगियों को सहज बनाना और उनके लिए एक सकारात्मक माहौल बनाना है जिससे वे घबराएं नहीं और अपनी सर्वोत्तम क्षमता से परफॉर्म करें। लेकिन तब से लेकर अब तक का सबसे बड़ा बदलाव यह है कि मेज़बानी अब सीरियस होने के बजाय जजों, खास मेहमानों और दर्शकों के साथ चर्चा करने के बारे में हो गई है। हमने शो के शुरुआती चरण की शूटिंग शुरू कर दी है और श्रेया, विशाल और कुमार दा के साथ काम करना अद्भुत रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^