इंडियन आइडल में बादशाह ने इस सीजन की सबसे कम उम्र की प्रतियोगी रागिनी की तारीफ की
24-Oct-2024 03:31 PM 6979
मुंबई, 24 अक्टूबर (संवाददाता) जानेमाने रैपर-सिंगर बादशाह ने इंडियन आइडल के मंच पर इस सीजन की सबसे कम उम्र की प्रतियोगी रागिनी की तारीफ की। इंडियन आइडल सीजन 15 का प्रीमियर 26 अक्टूबर को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होने वाला है। इस सीजन में जज बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी अनूठी आवाज वाली बेहतरीन प्रतिभाओं की तलाश में हैं।औरंगाबाद की रागिनी शिंदे 15 साल की उम्र में ही ‘आइडल का आशीर्वाद चेहरा’ बन गई हैं। वह अपने शानदार ऑडिशन से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। फिलहाल वह अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही हैं और उनके भाई, जिन्हें वह प्यार से ‘दादा’ बुलाती हैं, ने उन्हें शो के लिए ऑडिशन देने के लिए प्रोत्साहित किया। हालांकि वह एक प्यारी किशोरी हैं, लेकिन उनका सफर किसी असाधारण से कम नहीं है; 3 साल की उम्र में ही वह अपने परिवार में हीरो बन गई थीं! उन्होंने अपने भाई के लिए सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाया, जिसे थैलेसीमिया का पता चला था। उसे जीने के लिए बस कुछ ही साल बचे थे। अपने ऑडिशन के दौरान, रागिनी ने 'निगाहें मिलाने को जी चाहता है' का ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि जजों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। उनकी कहानी और उनके प्रदर्शन को सुनकर बादशाह अपनी प्रशंसा को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा, यदि आशीर्वाद का कोई चेहरा होता तो मुझे लगता है कि रागिनी होती।विशाल ददलानी ने कहा, क्या आप जानते हैं कि मुझे इस प्रदर्शन के बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद आया? आपके गायन में सादगी अद्भुत है। आपकी आँखों में एक चमक है जो दिखाती है कि आप कुछ हासिल करना चाहती हैं। आपकी बड़ी महत्वाकांक्षा आपके प्रदर्शन में झलकती है। आपको यह भी नहीं पता कि आप क्या बनने जा रही हैं, लेकिन जब आप गाती हैं तो आपकी आत्मा चमक उठती है। शानदार!श्रेया घोषाल ने भी रागिनी की तारीफ़ की और कहा, आपने आशा जी का एक ऐसा चुनौतीपूर्ण गाना चुना है, जिसे बहुत से लोग गाने की हिम्मत नहीं करते क्योंकि इसके लिए बहुत ज़्यादा कौशल और शक्ति की ज़रूरत होती है। मुझे बहुत अच्छा लगा कि आप आशा जी की शैली को अपनाने की कोशिश कर रही हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि अगर आप इस सीज़न में आगे बढ़ती हैं तो हम आपके द्वारा गाए गए कुछ बेहतरीन गाने सुनेंगे। मैं आपके दादा को भी धन्यवाद देना चाहती हूं; आप उन्हीं की वजह से यहां हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^