मुंबई,13 सितंबर (संवाददाता) बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार और गायक विशाल ददलानी का कहना है कि इंडियन आइडल उनके लिए एक जज़्बात है।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बहुचर्चित सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के नवीनतम सीज़न में विशाल ददलानी ,श्रेया घोषाल और कुमार सानू जज की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।विशाल ददलानी ने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि इंडियन आइडल मेरे लिए एक जज़्बात है। संगीत ऐसी भाषा है, जिसे सारी दुनिया समझती है और यह भाषा सरहदों से परे है, और यह शो हमारे अविश्वसनीय देश के हर कोने से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को सामने लाने का एक अनूठा तरीका है। मैं एक बार फिर इस उल्लेखनीय सफर का हिस्सा बनने और सीज़न 14 के साथ बेमिसाल सिंगिंग टैलेंट के खजाने की खोज करने के लिए उत्साहित हूं।...////...