आसमान छू रहा है महंगाई का स्तर-रेहाना रियाज
05-Oct-2021 01:15 PM 4984
जयपुर । राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने जालोर जिला मुख्यालय पर स्थिति एक निजी होटल में महिला कांग्रेस की ओर से आयोजित महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं की स्थिति शिक्षा जागरूकता स्वास्थ्य व राजनीति में प्रतिनिधित्व समेत कई मुद्दों पर चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। रेहाना रियाज ने कहा कि वर्तमान में केंद्रीय सरकार की नीतियों के कारण महंगाई का स्तर आसमान को छू रहा है, दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ी है. जिसको लेकर आम जनता पूरी तरह से परेशान हो गई है. केंद्र सरकार जनता की कमर तोड़ दी है, भाजपा सरकार आने के बाद पूंजीपतियों के हाथों में सरकारी संपत्ति को बेच रहे. गरीब जनता की ना सुनकर पूंजीपतियों को और अमीर बना रहे हैं. सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा लेकिन आज हालात विपरीत हैं. देश को बेच कर खा रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा की सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को झेलनी पड़ रही है. ऐसे में इस महिला सम्मेलन में महंगाई के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की, वहीं महिला में सशक्तिकरण व जागरूकता लाने के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात कही। Rehana Riyaz..///..inflation-level-is-touching-the-sky-rehana-riyaz-321496
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^