20-Oct-2021 08:40 PM
4559
अबू धाबी, 20 अक्टूबर (AGENCY) तेज गेंदबाज मार्क वुड (4/23) और लेग स्पिनर आदिल राशिद (3/18) की शानदार गेंदबाजी बदौलत इंग्लैंड ने यहां बुधवार को अपने दूसरे अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई और 13 रन से मैच हार गई, हालांकि एक समय पर उसके बड़े अंतर से हारने की उम्मीद थी, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ईश सोढ़ी और टोड एस्टल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच में इस स्थिति तक पहुंचाया। दोनों ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दसवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। सोढ़ी ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 16 गेंदों पर 25 और एस्टल ने एक छक्के के सहारे 13 गेंदों पर 16 रन बनाए। दोनों भले ही टीम को मैच नहीं जिता पाए, लेकिन सभी को प्रभावित किया।...////...