29-Oct-2023 02:00 PM
2797
लखनऊ 29 अक्टूबर (संवाददाता) आईसीसी विश्व कप के 29वें मुकाबले में इंग्लैंड ने रविवार को भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बटलर ने कहा कि उन्होंने पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही चुनते, क्योंकि चेज करते हुए टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम खुद को चुनौती देना चाहती है। रोहित ने भी पिछले मैच की एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।...////...