21-Jul-2023 05:51 PM
3602
मुंबई 21 जुलाई (संवाददाता) देश की दूसरी बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के राजस्व अनुमान में कटौती से उसके शेयर समेत 21 कंपनियों में आठ प्रतिशत से अधिक तक की गिरावट के दबाव में आज सेंसेक्स 1.31 प्रतिशत लुढ़ककर 67 हजार अंक के शिखर से नीचे गिर गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 887.64 अंक का गोता लगाकर 67 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 66,684.26 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 234.15 अंक लुढ़ककर 19,745.00 अंक पर रहा।
बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली कंपनियों में बिकवाली हुई लेकिन छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। इससे बीएसई का मिडकैप 0.26 प्रतिशत टूटकर 29,547.28 अंक पर आ गया। वहीं, स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत चढ़कर 34,146.66 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3514 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1772 में गिरावट जबकि 1615 में तेजी रही वहीं 127 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 36 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष 14 में लिवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
विश्लेषकों के अनुसार, इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जारी परिणाम में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने राजस्व अनुमान में को 4-7 फीसदी से घटाकर 1-3.5 फीसदी कर दिया है। इन नतीजों से साफ है कि वैश्विक आर्थिक मंदी का इंफोसिस के नतीजों पर असर पड़ा है। इससे बीएसई के 14 समूह लुढ़क गए, जिसमे सबसे अधिक 4.40 प्रतिशत का नुकसान आईटी समूह के शेयरों को हुआ। इसके अलावा टेक 3.91, कमोडिटीज 0.69, ऊर्जा 0.65, एफएमसीजी 0.89, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.09 और धातु समूह के शेयर 0.77 प्रतिशत गिर गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.03 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.78 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.42, जापान का निक्केई 0.57 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 प्रतिशत उतर गया।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 665 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 66,907.07 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से यह थोड़ी देर बाद ही 67,190.52 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली होने से यह कारोबार के अंतिम चरण में यह 66,533.74 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 67,571.90 अंक के मुकाबले 1.31 प्रतिशत का गोता लगाकर 66,684.26 अंक पर आ गया।
निफ्टी 179 अंक लुढ़ककर 19,800.45 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,887.40 अंक के उच्चतम जबकि 19,700.00 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,979.15 अंक की तुलना में 1.17 प्रतिशत टूटकर 19,745.00 अंक पर रहा।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में इंफोसिस 8.18, एचसीएल टेक 3.33, रिलायंस 3.19, विप्रो 3.07, टीसीएस 2.68, टेक महिंद्रा 2.10, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.43, एचडीएफसी बैंक 0.76, एक्सिस बैंक 0.66, टाटा स्टील 0.21 और मारुति 0.07 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, एलटी 3.88, एनटीपीसी 1.09, एसबीआई 0.82, कोटक बैंक 0.70, टाटा मोटर्स 0.68, आईसीआईसीआई बैंक 0.13, भारती एयरटेल 0.12 और सन फार्मा ने 0.10 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।...////...