न्यू मार्केट की नवनिर्मित दुकानों में एक समान केनोपी व बोर्ड लगाएं
29-Aug-2021 11:30 AM 4400
भोपाल । निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने निगम के निर्माणाधीन कॉमर्शियल प्राजेक्ट एवं प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण करते हुए न्यू मार्केट में निर्माणाधीन दुकानों के फिनिशिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने एवं एकरूपता के दृष्टिगत्् दुकानों के बोर्ड व केनोपी एक समान आकार-प्रकार में लगाने के निर्देश दिए साथ ही हबीबगंज के सामने स्थित दुकानों/गुमठियों का विस्थापन करने, बावडिया कला की रिक्त भूमि पर प्रस्तावित काम्पलेक्स का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने तथा कोलार क्षेत्र की रिक्त भूमियों के बेहतर उपयोग हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए तथा कलियासोत डेम के समीप भूमि पर वृहद एवं सघन वृक्षारोपण का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम. पी. सिंह, मुख्य अभियंता पी. के. जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने शनिवार को न्यू मार्केट, हबीबगंज, एमपी नगर, बावडिया कला, कोलार स्थित ओम नगर, शिवाजी पार्क आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त चौधरी ने न्यू मार्केट में 36 एवं 45 चबूतरों के स्थान पर निर्माणाधीन दुकानों के निर्माण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा निर्मित काम्पलेक्स में फिनिशिंग कार्य को तेजी के साथ पूर्ण करने, दुकानों के चबूतरों की ऊचांई को बढ़ाने, एकरूपता के दृष्टिगत् केनोपी और दुकानों के बोर्ड एक समान आकार-प्रकार में लगाने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने 36 चबूतरो के स्थान पर निर्माणाधीन शापिंग काम्पलेक्स के कार्य को तीव्र गति से कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने हबीबगंज के सामने पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित कराए जा रहे ओवर ब्रिज के कार्य में बाधक दुकानों/गुमठियों को शीघ्रता से विस्थापित करने, बावडिया कला क्षेत्र में रिक्त भूमि पर प्रस्तावित काम्पलेक्स का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने कलियासोत डेम के समीप भूमि पर वृहद एवं सघन वृक्षारोपण का भी निरीक्षण किया और वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने कोलार क्षेत्र स्थित बी सेक्टर बंजारी हिल्स में प्राथमिक शाला भवन के निर्माण का कार्य शीघ्र करने, ओम नगर शिवाजी पार्क क्षेत्र में रिक्त भूमि पर दुकानों के निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए साथ ही इस क्षेत्र में निर्माणाधीन सीमेंट कांक्रीटीकृत सड़क निर्माण का भी निरीक्षण किया और मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। Madhya Pradesh..///..install-uniform-canopy-and-board-in-newly-constructed-shops-of-new-market-314077
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^