इंटरनेशनल इवेंट कॉमिक-कॉन कन्वेंशन में दिखायी जायेगी प्रोजेक्ट के की पहली झलक
07-Jul-2023 12:38 PM 5384
मुंबई, 07 जुलाई (संवाददाता) प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के की पहली झलक इंटरनेशनल इवेंट कॉमिक-कॉन कन्वेंशन में दिखायी जायेगी । 'प्रोजेक्ट के' की एक्सक्लूसिव फुटेज को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में होने वाले कॉमिक-कॉन कन्वेंशन इवेंट में दिखाया जाएगा। 20 जुलाई से शुरू होने वाला यह इवेंट 23 जुलाई तक चलेगा। इवेंट की शुरुआत करते हुए वैजयंती मूवीज 19 जुलाई को होने वाली ओपनिंग नाइट पार्टी में इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा एक्सक्लूसिव रूप से फैंस को दिखाएंगे।20 जुलाई को इस 'कॉमिक-कॉन' इवेंट में ही फिल्म की स्टारकास्ट दीपिका, प्रभास और कमल हासन की मौजूदगी में फिल्म का पूरे टाइटल टीजर और ट्रेलर की रिलीज डेट के बारे में बताया जायेगा। प्रोजेक्ट के को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म मिलने पर अमिताभ बच्चन ने अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ये मेरे लिए गर्व से भरा क्षण हैं। मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि ये कितना महत्वपूर्ण और बड़ा है। लेकिन अब मुझे पता चल गया है।वैजयंती मूवीज, नाग सर और पूरी यूनिट को बहुत-बहुत शुभकामानाएं। उन्होंने जो मुझे प्यार दिया और इस शानदार अनुभव का हिस्सा बनाया, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^