11-Jul-2022 11:46 PM
3530
बेंगलुरू, 11 जुलाई (AGENCY) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने सोमवार को कहा कि भारत की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी और भूटान सरकार के इंजीनियरों ने एक छोटा उपग्रह विकसित किया है और भूटानी इंजीनियरों को इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा “ हम न केवल भूटान के लिए एक उपग्रह प्रक्षेपित कर रहे हैं और वे इसका हिस्सा हैं। भूटान के वैज्ञानिक इसरो आए हैं और हमारे साथ काम कर रहे है। उन्होंने उपग्रह विकसित किया है। उन्हें अंतरिक्ष स्टेशनों में जमीन से कैसे काम किया जाता है इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। आज भी वे अहमदाबाद में उपग्रह का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण ले रहे है।
श्री सोमनाथ ने कहा कि सिर्फ भूटान ही नहीं, इसरो सभी पड़ोसी देशों के साथ यह काम जारी रखेगा। भारत अंतरिक्ष सहयोग के क्षेत्र में भूटान सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है, और अगस्त 2019 में दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से थिम्पू में दक्षिण एशिया उपग्रह (एसएएस) के ग्राउंड अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया था।...////...