इसी साल हो जाएगा एथेनॉल मिश्रण 15 प्रतिशत: गडकरी
14-Oct-2024 09:11 PM 5421
नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (संवाददाता) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के लिए एथेनॉल की भूमिका को अहम बताया और कहा सरकार प्रतिबद्धता के साथ इस दिशा में काम कर रही है तथा इस साल के अंत तक ईंधन में इथेनॉल मिश्रण की मात्रा 15 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। श्री गडकरी ने सोमवार को यहां सीआईआई के जैव ऊर्जा पर आयोजित 12वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में तेजी से कम कर रही है इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण 2014 के 1.53 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि इस दर में लगातार इजाफा किया जाएगा और अगले साल के अंत तक पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण की दर 20 प्रतिशत तक पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल कर दिया जाएगा। साथ ही सरकार जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने की रणनीति पर भी काम कर रही है और डीजल में भी 15 प्रतिशत तक इथेनॉल मिश्रण के लिए अनुसंधान चल रहा है। श्री गडकरी ने एथेनॉल मिश्रण को सरकार की प्रतिबद्धता बताया और कहा कि एथेनॉल इकोसिस्टम के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है जिसके तहत चार राज्यों- कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा 400 एथेनॉल पंपों की स्थापना शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^