इटावा के भाजपा सांसद कठेरिया पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद के ‘जीरो’ काबलियत के फेर में फंसे
12-Sep-2023 06:38 PM 6738
इटावा, 12 सितम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री (पीडब्ल्यूडी) जितिन प्रसाद के जीरो सवाल के फेर में फसने के बाद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के ज्ञान पर सवाल उठना शुरू हो गया है। प्रो. कठेरिया के ज्ञान पर सवाल ऐसे ही खड़ा नहीं हुआ है बल्कि इसके पीछे कई बड़ी वजह बताई जा रही है। असल में योगी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रसाद इटावा के दौरे पर आए हुए थे। एक आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने संसद द्वारा प्रस्तावित 20 करोड़ योजना के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर सांसद 20 करोड़ में लगने वाले जीरो की संख्या बता दें तो वह 200 करोड़ रुपए जारी करने के लिए तैयार है। कैबिनेट मंत्री के इस सवाल पर सांसद की ओर से जवाब में जैसे ही छह जीरो का इस्तेमाल किया गया वैसे ही मंच से पहले हंसी का फुब्बारा फूटना शुरू हो गया, दूसरे वीडियो तात्कालिक तौर पर वायरल हुआ, वायरल वीडियो में लोग सांसद को लेकर के तरह-तरह की चर्चा करते हुए देखे गए लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बनाकर के कई तरह के सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^