जाजू ने बागड़े को वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण का ग्यारह सूत्रीय सुझाव पत्र सौंपा
12-Sep-2024 10:57 PM 8022
जयपुर 12 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे से गुरुवार को यहां पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्था पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी, इन्टेक भीलवाड़ा संयोजक एवं पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने मुलाकात की और वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण का ग्यारह सूत्रीय सुझाव पत्र सौंपा। इस अवसर पर इन्टेक पदाधिकारी एवं सीए दिलीप गोयल भी मौजूद थे। इस दौरान श्री जाजू ने राज्यपाल से वन, वन्यजीव एवं झील जलाशयों के संरक्षण के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का आग्रह किया। उन्होंने राज्यपाल को 11 सूत्रीय सुझाव पत्र सौंपा जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के प्राचीन पुरातत्व महत्व के विरासत स्थलों, कुएं बावड़ियों एवं नदियों को संरक्षण प्रदान करने, पौधारोपण का लक्ष्य कम करते हुए बजट को वन क्षेत्रों में सुरक्षा वाल बनाकर वनों को सुरक्षित करने और प्राकृतिक जंगल विकसित करने, राजस्थान प्रदेश में वनों का प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजस्व रिकॉर्ड में वन विभाग के नाम की 4.46 लाख हेक्टेयर भूमि को अमलदरामद कराने, वन भूमि से अवैध खनन एवं अवैध कृषि बंद करवाकर हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण कराने, पौधारोपण के भारी भरकम लक्ष्यों को कम करने एवं रिकॉर्ड बनाने के बजाय निरंतर पौधारोपण कराने, प्रदेश में पॉलिथिन के क्रय, विक्रय एवं उपयोग पर रोक की सख्ती से पालना कराने, चम्बल, बनास, कोठारी एवं बाड़ी सहित अनेक नदियों में औद्योगिक एवं आवासीय गंदा पानी जाने से रोकने एवं अवैध बजरी खनन रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को निर्देशित करने का आग्रह शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^