19-Aug-2022 09:55 PM
8099
टोक्यो 19 अगस्त (AGENCY) कोरोना वायरस के सातवीं लहर का सामना कर रहे जापान में शुक्रवार को 2,61,029 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए जो लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
इससे पहले गुरुवार को 2,55,534 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए जो पिछला रिकॉर्ड था। देश के 47 प्रान्तों में से 19 में दैनिक संक्रमणों की रिकॉर्ड उच्च संख्या देखी गई जिसमें होक्काइडो में 8,632, नागासाकी में 4,611, मियागी में 4,567, हिरोशिमा में 8,775 और फुकुओका में 15,726 नये मामले शामिल हैं।...////...