जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों ने शिखर सम्मेलन को लेकर की बातचीत
16-Aug-2023 02:19 PM 8882
टोक्यो, 16 अगस्त (संवाददाता) जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिकों ने शुक्रवार को होने वाले त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन को लेकर को बातचीत की है। जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बयान में कहा, “ जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी, अमेरिकी के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने फिर कहा है कि तीनों देशों के आसपास स्थिति लगातार तनावपूर्ण होती जा रही है, इसलिए जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच त्रिपक्षीय सहयोग न केवल उत्तर कोरिया के संबंध में, बल्कि शांति और स्थिरता बनाये रखना क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही तीनों देशों के सहयोग के माध्यम से हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्वतंत्र और खुली अवधारणा का एहसास भी कराना है। ” बयान में बताया गया कि तीनों मंत्री इस विचार से सहमत हैं कि 18 अगस्त को होने वाला त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन त्रिपक्षीय सहयोग के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 18 अगस्त को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के नेताओं के साथ त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को अमेरिका जायेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^