18-Oct-2023 02:43 PM
4623
जयपुर 18 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जाट समाज ने राजनीतिक दलों से समाज की भागीदारी बढ़ाने, शिक्षा का विकास, प्रशासनिक सेवाओं में बढ़ोतरी, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण का विस्तार, किसानों की फसल खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने सहित कई मांगे पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की है।
ऑल राजस्थान जाट महासभा की ओर से मंगलवार को जयपुर में युवा जाट महापंचायत का आयोजन कर राजनीतिक दलों से यह मांग की गई। महापंचायत में प्रदेश भर से आए समाज के युवाओं ने सामाजिक एकजुटता, शिक्षा के विकास, राजनीतिक भागीदारी, प्रशासनिक सेवाओं में बढ़ोतरी, ओबीसी आरक्षण का विस्तार, एमएसपी लागू करने और अन्य मुद्दों पर कई प्रस्ताव पारित किये।...////...