जदयू सभी धर्मों का करता है सम्मान, शिक्षा मंत्री के बयान पर राजद करे जल्द फैसला : ललन
14-Jan-2023 11:53 PM 6332
पटना 14 जनवरी (संवाददाता) बिहार में हिंदुओं के पवित्र धर्म ग्रंथ रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की विवादित टिप्पणी को लेकर मचे घमासान के बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि इस मसले पर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) जल्द फैसला ले ताकि विपक्ष को कोई मौका न मिले । श्री सिंह ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयानों से किनारा करते हुए कहा कि कौन क्या बोलता है,इससे उनकी पार्टी का कोई मतलब नहीं है । उनकी पार्टी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि वह सभी धर्मों, पवित्र ग्रंथों और उसे मानने वालों का सम्मान करती है । उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने जो बयान दिया है वह राजद का अंदरूनी मामला है । राजद को इस पर विचार करना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^