09-Sep-2022 09:10 PM
8954
पटना 09 सितंबर (संवाददाता) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने राज्य में ‘जंगलराज नहीं बल्कि जनता राज’ होने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां पूर्व कानून मंत्री और बलात्कार का आरोपी विधायक फरार है उसे श्री कुमार ‘जनता राज’ बता रहे हैं ।
श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां बयान जारी कर कहा कि श्री नीतीश कुमार सत्ता के लिए ऐसे दल से मिल गए, जिसके छह से ज्यादा विधायक हत्या, अपहरण, बलात्कर और भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में अभियुक्त या सजायाफ्ता हैं। उन्होंने कहा कि जहां कानून की नजर में वांछित अभियुक्त को कानून मंत्री बनाया गया, फिर उसे इस्तीफा देते ही गिरफ्तार करने के बजाय फरार होने का मौका दिया, वहां क्या जनता राज हो सकता है ।
भाजपा नेता ने सवाल किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीत लाल यादव के गुर्गों का खनन विभाग के अधिकारियों को खुलेआम हत्या की धमकी देना क्या जनता राज है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सजा होने के बाद राजद विधायक अनिल सहनी की विधानसभा सदस्यता जाने वाली है। इससे पहले एके-47 बरामद होने के मामले में अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त हुई है।
श्री मोदी ने कहा कि नाबालिग छात्रा से बलात्कार के दोषी पाये गए राजद के राजबल्लभ यादव को भी विधायकी से वंचित होना पड़ा था। अब राजद विधायक अरुण यादव भी ऐसे ही मामलों में फरार बताये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो दल बलात्कारियों को बचाता हो, उसके समर्थन से चलने वाली सरकार को क्या जनता राज कहेंगे।...////...