जहानाबाद में बनेगा नया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल: नीतीश
15-Feb-2025 12:24 AM 4833
पटना/जहानाबाद/अरवल 14 फरवरी (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जहानाबाद जिले को 241 करोड़ रुपये से अधिक और अरवल जिले को 111 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी तथा जहानबाद में नया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की। श्री कुमार ने शुक्रवार को प्रगति यात्रा के दौरान जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के धरहरा ग्राम के राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका 10+2 उच्च विद्यालय परिसर से 241.20 करोड़ रुपये की कुल 88 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 154.72 करोड़ रुपये की 55 योजनाओं का उद्घाटन और 86.48 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह उन्होंने अरवल जिले को 11065.77 लाख रुपये की कुल 144 विकासात्मक योजनाओं का उद्धाटन एवं शिलान्यास किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^