राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि गुजराती देश-दुनिया का विशिष्ट समाज है, जो जहां भी जाते है वसुधैव परिवार, वैदिक संस्कृति की भावना के साथ संगठित रहता है। सामुदायिक रूप से एकजुट होकर एक-दूसरे के सुख-दुख को साझा करता है। इसी लिए कहा भी जाता है कि जहां बसे गुजराती, वहाँ बसे गुजरात। इस उक्ति को चरितार्थ करने का कार्य अखिल भारतीय गुजराती समाज संगठन करता है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के द्वारा भावी पीढ़ी को गुजराती संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का कार्य बड़ी जिम्मेदारी है। इस महत्वपूर्ण संगठन के निर्विरोध प्रमुख बनने पर भोपाल गुजराती समाज के अध्यक्ष संजयभाई पटेल को बधाई दी।