'ज़्विगाटो' को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में मिली जगह
11-Jul-2023 05:16 PM 7842
मुंबई, 11 जुलाई (संवाददाता) अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स की प्रशंसित फिल्म 'ज़्विगाटो' को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में जगह मिली है।फिल्म 'ज़्विगाटो' का निर्देशन नंदिता दास ने किया है। समीर पाटिल के साथ उन्होंने फिल्म 'ज़्विगाटो' की जो स्क्रिप्ट लिखी, उसे एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी के स्थायी मुख्य संग्रह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी अभिनीत 'ज़्विगाटो' को मार्च 2023 में दुनिया भर में रिलीज़ किया गया था और आलोचकों की प्रशंसा के बाद, इस फिल्म की कहानी को अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में जगह मिली है।फिल्म 'ज़्विगाटो' का प्रीमियर टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किया गया है। फिल्म 'ज़्विगाटो' मे कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। 'ज्विगाटो' में कपिल शर्मा ने एक फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^