आखिरी वक्त पर बिग बॉस 15 के घर में हुई जय भानुशाली की एंट्री
01-Oct-2021 11:26 AM 6366
मुंबई| बिग बॉस 15 शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन का वक्त और रह गया है ऐसे में फैंस के दिल में इस बार के कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर खलबली मची है। यहां एक तरफ कुछ नाम बिल्कुल तय हो चुके हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स को लेकर अभी भी शो में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो शो में मशहूर टीवी कलाकार और होस्ट जय भानुशाली की भी घर में एंट्री हो चुकी है। दरअसल मेकर्स इस बार के सीजन को पहले से और भी ज्याद खास बनाने में लगे हुए हैं। जय भानुशाली की घर में हुई एंट्री ऐसे में वो ऐसे ऐसे सेलेब्स को इस शो का हिस्सा बनाना चाह रहे हैं जिन्हें जनता का खूब प्यार मिलता है। ऐसे में अगर घर में जय भानुशाली की एंट्री हो गई है तो फिर मेकर्स को अच्छा फायदा मिल सकता है। बता दें कि जय कई मशहूर टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 'कयामत', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कायरी' जैसे शोज में काम किया है।साथ ही वो फिल्म 'हेट स्टोरी 2' का भी हिस्सा रह चुके हैं। जय ने कई मशहूर रियलिटी शो में काम भी किया है जिसमें 'झलक दिखजा जा','कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट', 'मुझे इस जंगल से बचाओ', 'नच बलिए 5', 'फियर फैक्टर', 'खतरों के खिलाड़ी 7' शामिल है।। जय भानुशाली अपने गुड लुक्स से तो लोगों का दिल जीतते ही हैं साथ ही उनकी कॉमिक टाइमिंग भी फैंस को खूब पसंद आती है। Bigg Boss 15 Jai Bhanushali..///..jai-bhanushali-entered-the-house-of-bigg-boss-15-at-the-last-moment-320757
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^