16-Dec-2023 08:46 PM
8870
मुंबई,16 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ की सुपरहिट फिल्म हीरो के प्रदर्शन के 40 साल पूरे हो गये। सुभाष घई निर्मित-निर्देशित फिल्म हीरो 16 दिसंबर 1983 को रिलीज हुयी थी। हीरो में जैकी श्राफ ,मीनाक्षी शेषाद्रि, संजीव कुमार,शम्मी कपूर और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।फिल्म 'हीरो' के प्रदर्शन के 40 साल पूरे हो गये हैं। इस अवसर पर जैकी श्राफ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म हीरो के यादगार पलों वाला एक वीडियो साझा किया है।उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, धूल से स्टार तक...हीरो के 40 साल।सुभाष घई ने भी 'हीरो' की 40वीं सालगिरह भी मनाई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, आज हीरो 1983 के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। उस समय हममें से कई लोगों को लॉन्च किया गया था। मुक्ता आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बैनर - जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री। सरोज खान का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार, गायिका रेशमा अमर गीत- गायिका अनुराधा पोडवाल और मनहर उधास, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और हरि प्रसाद चौरसिया द्वारा बांसुरी थीम। खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं।...////...