जैसलमेर में ओलावृष्टि के साथ अच्छी बारिश
13-Apr-2022 11:15 PM 4950
जैसलमेर 13 अप्रैल (AGENCY) पाकिस्तान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से बुधवार को जैसलमेर के जिले के नोखा एवं आसपास क्षेत्रो में ओलावृष्टि के साथ अच्छी बरसात हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के रामगढ़, मोहनगढ़ आदि कई क्षेत्रो में तेज गड़गड़ाहट के साथ हल्की वर्षा होने की जानकारी मिल रही हैं। बरसात के साथ ठंडी हवायें चलने से मौसम खुश गंवार हो गया हैं। ग्रामीणों को गर्मी से काफी राहत मिली हैं। मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर के कई ग्रामीण इलाको में एकाएक मौसम ने पल्टी खाई तथा जिले के कई गांव ढाणियो में बुधवार दोपहर बाद कही ओलावृष्टि को कही हल्की बारिश का क्रम शुरु हो गया, खासकर जिले के नोख कस्बे एवं आसपास के क्षेत्रो में कई गांव ढाणियों में ओलावृष्टि व हल्की बरसात होने की जानकारी मिली हैं। इसर तरह रामगढ़-मोहनगढ़ आदि क्षेत्रो में भी हल्की बरसात होने की जानकारी मिली हैं। कई इलाको में आकाश में हल्के बादाल छाये होने की जानकारी मिली हैं। ठंडी हवायें चल रही हैं तथा गर्मी से खाफी राहत मिली हैं। उधर जिले के रामगढ़ में आये मौसम बदलाव में कस्बे के मुख्य बाजार में लगे ट्रांसफार्मर पर दोपहर में तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दोनों ट्रांसफार्मर जल गए। जिसके कारण मुख्य बाजार सहित आधे गांव की बिजली गुल हो गई। गनीमत रही कि आकाशीय बिजली गिरने के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^