08-Nov-2023 05:38 PM
6161
नयी दिल्ली 08 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नवगठित नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) के 'भारत ऑर्गेनिक्स' ब्रांड को लॉन्च करते हुये कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई मापदंड निर्धारित किए हैं, जिनमें से एक जैविक खेती है।
श्री शाह ने एनसीओएल द्वारा आयोजित सहकारी समितियों के माध्यम से जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने से जुड़ी राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा “यह सभी भारतीयों के लिए संतोष की बात है कि हम कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भर हैं। अधिशेष उत्पादन की यात्रा में कुछ गलतियां भी की गई हैं। हमें कमजोरियों की पहचान करनी होगी। उत्पादन बढ़ाने के लिए, उर्वरक और कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग ने हमारे भविष्य के लिए बुरे परिणाम दिए हैं। इसने भूमि की उर्वरता को कम कर दिया, भूमि और पानी को प्रदूषित कर दिया है।”
उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमने कई मापदंड निर्धारित किए हैं, जिनमें से एक जैविक खेती है। जैविक खेती को सफल बनाने के लिए हमें कई कारकों पर काम करना होगा और उन्हें एक साथ लाकर आगे बढ़ना होगा। जैविक खेती को 50 प्रतिशत से ऊपर ले जाने का लक्ष्य बहुआयामी दृष्टिकोण के बिना संभव नहीं है।” उन्होंने कहा कि अनाज के मामले में भारत अभी आत्मनिर्भर है लेकिन अब समय आ गया है कि जैविक उत्पादों को देश दुनिया तक पहुंचाया जाये।
उन्होंने भारत आर्गेनिक ब्रांड के भारत और विदेशों में सबसे ‘भरोसेमंद’ ब्रांड के रूप में उभरने की उम्मीद जताते हुये कहा कि एनसीओएल जैविक उत्पादकों के लिए एक मंच है। आज ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत छह उत्पाद जारी किये जा रहे हैं और दिसंबर तक ऐसे 20 उत्पाद जारी होंगे। उन्होंने कहा कि छह जैविक उत्पाद अरहर दाल, चना दाल, चीनी, राजमा, बासमती चावल और सोना मसूरी चावल होंगे। मदर डेयरी के सफल आउटलेट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इनकी बिक्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि खुदरा दुकानों का एक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है तथा एनसीओएल शुरुआत में भारत में जैविक उत्पाद बेचेगा और बाद में अन्य देशों में विपणन करेगा।
श्री शाह ने एनसीओएल का लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर भी लॉन्च किया। उन्होंने पांच सहकारी समितियों को एनसीओएल सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए।
एनओसीएन के अध्यक्ष डा मीनेश शाह ने कहा कि भारत आर्गेनिक ब्रांड के तहत प्रमाणित आर्गेनिक उत्पाद भी बिकेगें और इसके लिए जिला स्तर पर व्यवस्था की गयी है। बाजार में उपलब्ध आर्गेनिक उत्पादों की अभी कीमतें सामान्य उत्पादों की तुलना में बहुत अधिक है लेकिन भारत आर्गेनिक के उत्पादों की कीमतें बहुत ही प्रतिस्पर्धी होगी। अभी सभी छह उत्पाद सफल बूथ पर उपलब्ध है और अमूल भी आर्गेनिक उत्पादों की बिक्री कर रहा है। नेफेड के माध्यम से भारत आर्गेनिक के उत्पाद बेचे जायेंगे।...////...