21-Aug-2024 09:23 PM
1627
नयी दिल्ली, 21 अगस्त (संवाददाता) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार फोकस तरीके से काम करेगी।
श्री गोपाल राय ने विभिन्न विभागों और संस्थाओं के साथ चर्चा के बाद आज कहा कि सरकार ने सात महत्वपूर्ण सेक्टरों बिजली, पानी, कूड़ा, हरित, परिवहन, स्वास्थ्य व कृषि प्रबंधन को चिंहित किया है, जिसमें सुधार कर जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण इस बार दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी और रिकॉर्ड बारिश का सामना करना पड़ा है। इन सात सेक्टरों में सुधार करके जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। दिल्ली सरकार इन्हीं सेक्टरों को ध्यान में रखकर एक वृहद नीति बनाएगी और केंद्र सरकार को भेजेगी। केंद्र से मिले सुझावों के बाद नीति को लागू किया जाएगा।...////...