जलवायु सम्मेलन के परिणाम निराश करने वाले: अरुणाभा घोष
13-Dec-2023 08:47 PM 2717
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (संवाददाता) पर्यावरण एवं जल सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) के मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणाभा घोष ने बुधवार को कहा कि दुबई में हुए जलवायु सम्मेलन के नतीजे निराशजनक रहे हैं। डॉ घोष ने कहा, “मौजूदा कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप28) ने सभी मोर्चों पर काफी हद तक निराश किया है। इस सम्मेलन ने न तो जलवायु महत्वाकांक्षा को पर्याप्त रूप से बढ़ाया है, न ही ऐतिहासिक प्रदूषकों की जवाबदेही तय की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^