जल्द हार मानने वालों में नहीं हूं मैं: गीतांजलि
19-Aug-2023 08:50 PM 6794
लखनऊ, 19 अगस्त (संवाददाता) छाेटे पर्दे की सदाबहार एक्ट्रेस गीताजंलि मिश्रा का कहना है कि नयी चुनौतियां उनके अभिनय को और सशक्त बनाती है और वे जल्द हार मानने वालों में नहीं है।एण्डटीवी में घरेलू कॉमेडी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में नई राजेश सिंह (रज्जो) की भूमिका को स्वीकार करने के सवाल पर उन्होने कहा कि वर्ष 2019 में जब ये शो शुरू हुआ था तब भी रज्जाे के किरदार के लिये उनके पास आफर था मगर समय की कमी के चलते वे इसे स्वीकार नहीं कर सकी थी मगर अब तब घर घर में यह किरदार स्थापित हो चुका है तब इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर काम करना चुनौती भरा है मगर यह काम वे पहले भी कर चुकी है और भरोसा है कि वह अपने किरदार के प्रति न्याय कर सकेंगी। गीतांजलि ने शनिवार को यहां यूनीवार्ता से बातचीत में कहा “ एक स्थापित भूमिका को निभाना कभी आसान नहीं होता है, क्योंकि दर्शकों का एक्टर और किरदार, दोनों से गहरा लगाव रहता है। हालांकि मैं पूरे दिल से इस जिम्मेदारी को निभाने के लिये तैयार हूँ। मुझे यह किरदार बखूबी निभाने की अपनी काबिलियत पर भरोसा है, क्योंकि मुझे यह रोल काफी पसंद है और मैंने इस शो को बहुत करीब से फॉलो किया है। मैं इस किरदार की बारीकियों और इसे ज्यादा दिलकश बनाने पर ध्यान दे रही हूँ और साथ ही इसके लुक्स और तौर-तरीकों पर खरा रहना चाहती हूँ। ”वाराणसी की मूल निवासी गीतांजलि ने क्राइम पेट्रोल, कुंडली भाग्य , बालिका वधू , नागिन , रंगरसिया , सावधान इंडिया और अघोरी जैसे सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उन्होने 2020 में अनुराग बसु की फिल्म लूडो में भी काम किया। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होने अभिनय के लिये कोई ट्रेनिंग नहीं ली है और न ही किसी थियेटर में काम किया। उन्हे एक परिचित के जरिये टीवी में काम करने का आफर मिला और उनका अभिनय का सफर शुरू हो गया जिसमें साल दर साल उन्होने निखार लाने का प्रयास किया है और काफी हद तक सफलता मिली है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^