29-Jul-2023 01:11 PM
2804
जम्मू, 29 जुलाई (संवाददाता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 'बम बम भोले' के जयकारों के बीच 2050 तीर्थयात्रियों का नया जत्था शनिवार को भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ गुफा तीर्थ के लिए रवाना हुआ।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 2050 तीर्थयात्री 87 वाहनों में आधार शिविर से रवाना हुए। इसके अलावा, 1,442 तीर्थयात्रियों का एक समूह 59 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए रवाना हुआ, जिसमें 162 पुरुष, 216 महिलाएं, एक बच्चा, 54 साधु और नौ साध्वियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बालटाल के लिए 608 तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 28 वाहनों के काफिले में रवाना हुए। जिनमें 456 पुरुष, 141 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। एक जुलाई से शुरू हुई श्री अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त को संपन्न होगी।...////...