01-Jul-2023 02:08 PM
7635
जम्मू, 01 जुलाई (संवाददाता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से 4,416 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था शनिवार को यहां भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 'बम बम भोले' का उच्चारण करते हुए तीर्थयात्री 186 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से बालटाल और पहलगाम मार्गों के लिए रवाना हुए।अधिकारी के अनुसार, 1,683 तीर्थयात्री में से 1,314 पुरुष, 306 महिलाएं, 14 बच्चे, 44 साधु और पांच साध्वियां शामिल हैं। बालटाल शिविर के लिए 92 वाहनों में श्रद्धालु रवाना हुए।
पहलगाम शिविर के लिए 2,173 पुरुषों, 310 महिलाओं, आठ बच्चों, 227 साधुओं और 22 साध्वियों सहित 2733 तीर्थयात्री 94 वाहनों में रवाना हुए।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को यहां से अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच काफिले को आगे बढ़ाया जा रहा है।...////...