03-Oct-2023 09:49 PM
3903
जयपुर, 03 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई और राजस्थान रॉयल्स के तत्वावधान में चल रही दिव्यांग टी.20 प्रतियोगिता में छठे दिन आज जम्मू, हरियाणा, मध्यप्रदेश, विदर्भ, हैदराबाद, कर्नाटक, मुंबई, उड़ीसा अपने अपने मैच जीते।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और डीसीसीआई सचिव रविकांत चौहान ने बताया पहली पारी में जम्मू- आंध्रा, हरियाणा - बिहार, विदर्भ - गुजरात और मेजबान राजस्थान का मध्य प्रदेश से मैच हुए। जिसमें जम्मू, हरियाणा, विदर्भ और मध्य प्रदेश ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच जम्मू के निखिल मन्हास, हरियाणा के पवन कुमार, एमपी के गोपाल और विदर्भ के सचिन हरिश्चंद्र को मैन ऑफ मैच समारोह में डिप्टी कमांडो सुभाष सामोता, मनीष जैन और प्रतिक कुमार ने ट्रॉफी और अवार्ड भेंट कर सम्मानित किया।...////...