21-Dec-2021 10:24 PM
1663
श्रीनगर 21 दिसंबर (AGENCY) पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. सैफुद्दीन सोज ने मंगलवार को दावा किया कि परिसीमन की पूरी प्रक्रिया “जम्मू-कश्मीर की जनसांख्यिकी को बदलने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) द्वारा रची गई साजिश” है।
श्री सोज ने आज यहां कहा, “जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की पूरी प्रक्रिया में राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने और अंततः जम्मू-कश्मीर में एक हिंदू मुख्यमंत्री को स्थापित करने के लिए आरएसएस द्वारा रची गई साजिश की बू आती है।”
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आरएसएस जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग को जम्मू के लिए छह अतिरिक्त विधानसभा सीटों और कश्मीर के लिए केवल एक सीट का प्रस्ताव देने में सफल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग की सिफारिश परिसीमन के मानदंडों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार कश्मीर की जनसंख्या 69 लाख, सात हजार 623, जम्मू 53 लाख 50 हजार 811 और लद्दाख दो लाख 90 हजार 492 है।
उन्होंने कहा कि वेबसाइट अनुसार कश्मीर घाटी में कुल आबादी 53 लाख 50 हजार 811 है, जबकि जम्मू क्षेत्र की 69 लाख सात हजार 623 और लद्दाख में दो लाख 90 हजार 492 आबादी हैं।...////...