26-Oct-2023 08:14 PM
4353
श्रीनगर, 26 अक्टूबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को यहां कहा कि प्रदेश का सशक्तिकरण करने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है। श्री सिन्हा ने एक सम्मान समारोह में कश्मीर क्षेत्र की उपलब्धि प्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का सशक्तिकरण करने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बहुत आवश्यक है। यह कार्यक्रम चिनार कोर द्वारा आयोजित किया गया।
उन्होंने उन सभी उपलब्धि प्राप्त महिलाओं को बधाई दी, जिन्होंने अपने लिए एक जगह बनाई है और अन्य महिलाओं को सपने देखने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सशक्तिकरण करने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बहुत आवश्यक है।
उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रशासन ने संविधान द्वारा प्रदत्त समानता, समान अधिकार और समान अवसरों के सिद्धांतों को आधार बनाकर महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा, “मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी आधी आबादी ने जम्मू-कश्मीर की समृद्धि और विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जम्मू-कश्मीर में लागू की जा रही कई योजनाओं और उनके कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला, जिनका उद्देश्य महिलाओं का समग्र सशक्तिकरण और उनकी पूरी क्षमता का उपयोग करना है।
उन्होंने कहा कि हमने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), मिशन यूथ, जम्मू एंड कश्मीर ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (जेकेटीपीओ) और उद्योग एवं वाणिज्य की योजनाओं के माध्यम से कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रच रही हैं और नए आत्मविश्वास तथा आत्मसम्मान की भावना के साथ एक नया भविष्य तैयार कर रही हैं।
इस अवसर पर शिक्षा, कानून, उद्यमिता, सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य, साहित्यिक, खेल और पत्रकारिता जैसे विविध क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए उपराज्यपाल ने उपलब्धि प्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर जीओसी 15 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, जीओसी किलो फोर्स के मेजर जनरल मोहित सेठ, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां और उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं के परिवार के सदस्य भी उपस्थित हुए।...////...