11-Sep-2024 08:24 PM
3739
श्रीनगर 11 सितंबर (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला किया और जम्मू-कश्मीर की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में उसे उखाड़ फेंकने और सत्ता से दूर रखने का आह्वान किया।
श्री खड़गे ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में चुनावी रैली के दौरान कहा, “वे (भाजपा) 400 सीटें जीतने का दावा करते थे, लेकिन 240 को भी पार नहीं कर पाये। अगर हम सिर्फ 20 और सीटें जीतते, तो उनमें से कई जेल में होते। ये लोग लुटेरे हैं और उन्हें जेल में होना चाहिए।” जनता से उम्मीद न खोने और इंडिया समूह की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा , “मैं आपसे कहता हूं, उम्मीद न खोएं। अपने अधिकारों के लिए लड़ें। आपके नेता और कप्तान मजबूत हैं। हम जम्मू-कश्मीर के लिए लड़ेंगे और मेरी पार्टी आपके साथ खड़ी रहेगी। साथ ही राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी आपके साथ खड़ी रहेंगी। हमें एकजुट होकर जीत के लिए काम करना चाहिए।...////...