जम्मू कश्मीर में डीजीपी ने लिया संज्ञान
10-Feb-2024 02:22 PM 7613
जम्मू, 10 फरवरी (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर आर स्वैन ने जम्मू और श्रीनगर के पुलिस मुख्यालयों (पीएचक्यू) में बिना कार्य के अधिकारियों के आधिकारिक समय के बाद देर तक बैठने पर संज्ञान लिया है। पुलिस मुख्यालय (जम्मू/श्रीनगर) की ओर से जारी परिपत्र में श्री स्वैन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी अधिकारी जिसके पास काम नहीं है या जिसके पास ऐसा काम है और वह सोचता है कि समय सीमा के लचीलेपन के कारण अगले दिन या उसके अगले दिन आसानी से किया जा सकता है, वह देर तक नहीं बैठेगा और यह रैंक के बावजूद सभी अधिकारियों पर लागू होता है। परिपत्र के अनुसार, डीजीपी ने कहा, “यह मेरी जानकारी में आया है कि पीएचक्यू में कई अधिकारियों ने देर तक बैठने और उससे होने वाली असुविधा को लेकर चिंता व्यक्त की है।” उन्होंने कहा कि परिपत्र पढ़े “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अधिकारी अपने आप देर तक बैठे रहते हैं, भले ही उनके पास कोई काम न हो। प्रतिक्रिया यह है कि कई लोग अपने वरिष्ठ के सम्मान में ऐसा कर रहे हैं, जिन्होंने अभी तक कार्यालय नहीं छोड़ा है।' डीजीपी ने आदेश में कहा गया है कि “एकमात्र अपवाद तब हो सकता है जब किसी अधिकारी को उसके वरिष्ठ द्वारा विशेष रूप से समयबद्ध कार्य पूरा करने के लिए रुकने के लिए कहा गया हो। सभी अधिकारियों को ईमानदारी से सलाह दी जाती है कि वे अपने कनिष्ठों को देर तक बैठने के लिए कहने में बहुत सावधान रहें।” पुलिस प्रमुख ने परिपत्र में कहा, “सभी पर्यवेक्षी अधिकारी, पदानुक्रम में उनकी स्थिति के बावजूद, अपने कनिष्ठों के कार्य-जीवन संतुलन के बारे में संवेदनशील होंगे।” डीजीपी श्री स्वैन के इस संज्ञान का अधिकारियों ने स्वागत किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^