जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल के बीच मतदान संपन्न
25-Sep-2024 11:30 PM 8212
जम्मू, 25 सितंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर में बुधवार को दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ। छह जिलों के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूसरे चरण में शाम सात बजे तक अनुमानित 54.11% मतदान हुआ। दूसरे चरण में मतदान के लिए गए इन छह जिलों में कुल मतदान ने लोकसभा चुनाव 2024 में दर्ज किए गए मतदान को भी पीछे छोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में भी मतदाताओं द्वारा उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखी गई थी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू के साथ मतदान प्रक्रिया की निरंतर निगरानी की जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि मतदान बिना किसी अप्रिय घटना के पूरी हो। इससे पहले दिन में, निर्वाचन सदन में मीडिया से बातचीत करते हुए, श्री कुमार ने कहा कि ये चुनाव "इतिहास रचने वाला" हैं, जिसकी गूंज आने वाली पीढ़ी तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि जो घाटियां और पहाड़ कभी भय और बहिष्कार का गवाह बनते थे, वे अब लोकतांत्रिक उत्सव या “जश्न-ए-जम्हूरियत” में हिस्सा ले रहे हैं। दूसरे चरण में, छह जिलों की 26 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के लिए बनाए गए 3502 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। इस चरण के चुनाव में 233 पुरुष और 6 महिला उम्मीदवारों सहित 239 उम्मीदवार मैदान में थे। दूसरे चरण में जिन छह जिलों में मतदान हुआ, उनमें बडगाम, गांदरबल, पुंछ, राजौरी, रियासी और श्रीनगर शामिल है। युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने शांति, लोकतंत्र और प्रगति की आकांक्षाओं के साथ मतदान करने के बाद गर्व से अपनी स्याही लगी उंगलियों का प्रदर्शन किया। इस चरण में कुल 1.2 लाख से ज्यादा मतदाता 18-19 वर्ष की आयु के हैं। कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं को जम्मू (19), उधमपुर (1) और दिल्ली (4) में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया। इससे पहले, आयोग ने बोझिल फॉर्म-एम को समाप्त करके और स्व-प्रमाणन को सक्षम बनाकर कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं के लिए प्रक्रिया को आसान बना दिया था। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में पहली बार शुरू की गई घर से वोटिंग सुविधा ने लोकतंत्र को उन लोगों के घर तक पहुंचाया, जो शारीरिक रूप से कमजोर या अक्षम हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु के कई मतदाताओं और 40% या उससे ज्यादा दिव्यांगता वाले मतदाताओं ने अपने घरों से मतदान करने का विकल्प चुना। शाम सात बजे तक 54.11% के अनंतिम मतदान आंकड़े आरओ द्वारा वोटर टर्नआउट ऐप पर अपडेट किए जाते रहेंगे, जब तक मतदान दल औपचारिक रूप से मतदान बंद करेंगे और भौगोलिक/तार्किक आधार पर मतदान केंद्रों से वैधानिक कागजात की जांच के बाद या पुनर्मतदान अगर कोई हो, के बाद वापस लौटेंगे। लोगों की सुविधा के लिए आयोग आज रात 2345 बजे अनंतिम मतदान आंकड़ों के साथ एक और प्रेस नोट जारी करेगा। द्वितीय चरण में जिलेवार अनुमानित मतदान प्रतिशत (शाम सात बजे) 1. बडगाम -58.97 2. गांदरबल - 58.81 3. पूंछ - 71.59 4. राजौरी - 68.22 5. रियासी - 71.81 6. श्रीनगर - 27.37 तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर 2024 को होगा और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर 2024 को होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^