26-Jan-2022 11:31 PM
2983
श्रीनगर, 26 जनवरी (AGENCY) जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों में हुई कोविड-19 की 79,938 जांचों में 5606 नये मामलों की पुष्टि हुई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।
अधिकारियों के मुताबिक जम्मू संभाग में 1353 और कश्मीर संभाग में 4253 मामले दर्ज किए है, जबकि इस दौरान से संक्रमण से आठ लोगों की मौत हुई है। दोनों क्षेत्रों में चार-चार मरीजों ने जान गंवाई।
वर्तमान में केंद्रशासित प्रदेश में 47969 सक्रिय मामले हैं।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर में 1305, बारामुल्ला में 440, बडगाम में 803, पुलवामा में 134, कुपवाड़ा में 380, अनंतनाग में 528, बांदीपोरा में 66, गंदेरबाल में 297, कुलगाम में 265 और शोपियां में 35 मामले हैं।
जबकि जम्मू में 678, उधमपुर में 129, राजौरी में 78, डोडा में 84, कठुआ में 38, सांबा में
इस दौरान कोविड-19 से 5005 मरीज ठीक हुए है, इसमें जम्मू क्षेत्र से 1592 और कश्मीर क्षेत्र से 3413 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है।...////...