जम्मू कश्मीर में मौजूदा हालात के लिए भाजपा से हाथ मिलाने वाले जिम्मेदार: उमर
10-Apr-2025 12:08 AM 8327
जम्मू,09 अप्रैल (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि केंद्रशसित प्रदेश में मौजूदा हालात के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने वाले जिम्मेदार हैं। तीन दिनों तक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होने वाले मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अनिश्चितकाल के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित किए जाने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा,“जो लोग मुझ पर केंद्रीय मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने का आरोप लगा रहे हैं, वे कभी भाजपा की गोद में बैठकर दूध-टॉफी की बात करते थे, युवाओं को क्रिकेट बैट बांटकर गुमराह करते थे और उन्हें गृह मंत्री के कार्यक्रम में जाने के लिए मजबूर करते थे। जब वे भाजपा के साथ गठबंधन में थे, तब वे खामोश रहे और अब केंद्रीय मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मुझ पर उंगली उठा रहे हैं। मैं अपने पिता (डॉ. फारूक अब्दुल्ला) को ट्यूलिप गार्डन ले गया था और केंद्रीय मंत्री (किरेन रिजिजू) भी वहां मौजूद थे और उनसे मिलना महज एक संयोग था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^