31-Jan-2022 11:22 PM
5227
जम्मू, 31 जनवरी (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) के कैडेट नशे को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
श्री सिन्हा ने सोमवार को नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर दल के एनसीसी कैडेट्स से बातचीत की।
राजभवन में बातचीत के दौरान उपराज्यपाल ने कैडेट्स को बधाई दी और उनके कठिन परिश्रम और प्रतिबद्धता की सराहना की। साथ ही उन्होंने महामारी की चुनौतियों से निपटते हुए पर शिक्षकों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अच्छे से तैयार करने पर सराहा।
इस वर्ष जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से गणतंत्र दिवस परेड दल के लिए 57 कैडेट्स का चयन हुआ था।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस शिविरों के दौरान कैडेटों ने जो अमूल्य अनुभव प्राप्त किया है, वह उनके लिए एक सफल भविष्य के निर्माण में फायदेमंद साबित होगा।
उपराज्यपाल ने कहा "एनसीसी कैडेट राष्ट्र निर्माण में अटूट प्रतिबद्धता के साथ अनुशासन और नेतृत्व के प्रतीक हैं।"
समाज में एनसीसी कैडेट्स के महत्वपूर्ण किरदार को सामने रखते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि यह सब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नशे को अपने कैडेट सहकर्मी के नेतृत्व वाले हस्तक्षेप के माध्यम से कम कर सकते हैं।
उन्होंने कहा "विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी युवा संस्था, एनसीसी जागरूकता बढ़ा सकती है, मादक द्रव्यों के सेवन से लड़ने की संस्कृति बना सकती है और कॉलेज एवं समाज में युवा लोगों की जिज्ञासा को दिशा दिखा सकती है।...////...