19-Apr-2022 07:59 PM
5805
जम्मू, 19 अप्रैल (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि घाटी में सामान्य स्थिति है और आतंकवादियों के अस्तित्व को खत्म किया जा रहा है।
श्री सिंह ने सांबा जिले में पल्ली पंचायत में संवाददाताओं से कहा कि स्थिति सामान्य है और सुरक्षा बल सफलतापूर्वक आतंकवाद रोधी अभियान को अंजाम दे रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पल्ली पंचायत का दौरा करेंगे और इस दौरान वह पंचायत सदस्यों को संबोधित करने के साथ-साथ विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि आतंकवादी हमले कर रहे हैं लेकिन उनकी पहचान कर उन्हें खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा , “ ज्यादातर आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े हैं और उन्हें सीमा पार से निर्देशित किया जा रहा है। हम सभी की पहचान कर रहे हैं और उन्हें खत्म करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।”
पुलिस प्रमुख ने अमरनाथ यात्रा के संबंध में कहा कि स्थिति सामान्य है और सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है।
श्री सिंह ने कहा कि सोमवार को कश्मीर में एक आरपीएफ जवान की हत्या के संबंध में बड़ा सुराग मिला है और जल्द ही उसपर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक ने हथियारों की तस्करी को लेकर कहा कि हथियारों की तस्करी करना पाकिस्तान का नया तरीका बन गया है, जिसे जमीनी रास्ते या ड्रोन से भारत भेजा रहा है लेकिन सुरक्षा बल इन सभी हरकतों पर नजर रख रहे हैं और उन्हें नाकाम कर रहे हैं।...////...