जम्मू कश्मीर में तेजी से तरक्की के लिए सभी को प्रयास करने की जरुरत: नकवी
22-Mar-2022 07:37 PM 3606
नयी दिल्ली 22 मार्च (AGENCY) अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात में तेजी से सुधार हुआ है और वहां तेजी से तरक्की के लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना चाहिए । श्री नकवी ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर के वर्ष 2022..23 के बजट और विनियोग विधेयक संख्या दो पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस राज्य की तरक्की और मजबूत करने के लिए हम सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में खाड़ी देशों के 36 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल वहां व्यापार की संभावनाओं को लेकर दौरा कर रहा है । वे कृषि क्षेत्र के साथ साथ आयात निर्यात तथा संचार क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को तलाश रहे हैं । यह बड़ा बदलाव है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का संकल्प लिया था और इसे पूरा किया गया है । इसके कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था तथा 164 कानून वहां नहीं लागू होते थे जिससे प्रगति बाधित होता था । श्री नकवी ने कहा कि जो आतंकवादी वहां के लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं सुरक्षा बल उनका सफाया करते हैं । उन्होंने जोर देकर कहा कि वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं हो रहा है और लोग आतंकवाद के चक्रव्यूह से बाहर निकल रहे हैं । उन्होंने कहा कि वहां राजनीतिक प्रक्रिया शुरु की गयी है और पंचायत चुनाव कराये गये हैं । वहां अधिक से अधिक लोगों को इस प्रक्रिया में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है । राज्य में मेडिकल कालेज और आम लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एम्स खोले जा रहे हैं । पर्यटक स्थल गुलमर्ग के गांवों में नल से जल की आपूर्ति की सुविधा दी जा रही है । यह सुविधा उन स्थानों में दी जा रही है जहां लोग दूरदराज से पेय जल लाते थे । इससें पहले कांग्रेस की रजनी अशोकराव पाटिल ने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण जम्मू कश्मीर का पर्यटन उद्योग पिछले तीन साल के दौरान बुरी तरह से प्रभावित हुआ है तथा बेरोजगारी काफी अधिक बढ गयी है । पुलिस विभाग में करीब दस हजार पद रिक्त हैं । डल लेक में पानी बुरी तरह से प्रदूषित हो गया है और वहां दुर्गंध फैल रही है । इसकी सफाई के लिए कुछ पैसे जरुर दिए गये हैं । पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है । उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि वहां कई सरपंचों की हत्या की गयी है । इसके अलावा राज्य के बाहर के लोग भी मारे गये हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जम्मू कश्मीर को देश से जोड़ने का प्रयास किया है ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^