जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही आतंकवाद संबंधी सभी मामलों की जांच
22-Mar-2022 08:44 PM 5543
जम्मू 22 मार्च (AGENCY) फारूक अहमद डार सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कश्मीरी पंडितों की हत्या और टेरर फंडिंग संबंधी आरोप लगाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा और पुलिस आतंकवाद से जुड़े सभी मामलों की जांच कर रही है। श्री सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त के लिए मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाने के समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा,“आतंकवादी गतिविधियों से संबंधी मामलों की जांच की जा रही है। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने कहा कि आतंकवादी और उनके आका यहां की शांति में बिघ्न डालने की कोशिश करते रहे हैं। श्री सिंह ने कहा,“हमने सरहद पार से चलाए जा रहे नापाक मंसूबों को न केवल नाकाम किया है, बल्कि साजिशों में शामिल सभी लोगों को भी धर दबोचा है।” लक्षित हत्याओं पर उन्होंने कहा, “लक्षित हत्याएं हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रही हैं, हम इससे भी निपट रहे हैं। पाकिस्तान और इसकी एजेंसियां ड्रोन्स के माध्यम से तस्कर, सुरंगों के माध्यम से घुसपैठ, मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी काे अंजाम देते रहे हैं, लेेकिन हमारी सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत है कि ऐसी गतिविधियों को नाकाम कर दिया जाता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^