28-Nov-2024 09:36 AM
4795
जम्मू, 27 नवंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संगठनों को समाप्त करने के लिए आतंकी नेटवर्क के खिलाफ शुरू किए गए एक और व्यापक संयुक्त अभियान में अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर बुधवार को कठुआ जिले में ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) और संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी समूहों को रसद एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले नेटवर्क का पता लगाने के लिए मल्हार, बानी और बिलावर के ऊपरी इलाकों के सामान्य क्षेत्र में 17 स्थानों पर संयुक्त अभियान चलाया गया।
प्रवक्ता ने कहा, कई मामलों की जांच के सिलसिले में की गई सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध छापेमारी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया गया, साथ ही 10 ओवरग्राउंड वर्करों और आतंकवादी संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी की गई।
उन्होंने कहा कि कठुआ जिले के अंतरिक इलाकों के अलावा काना चक, हरिया चक, स्परल पेन और चक वजीर लाहबजू के सीमावर्ती इलाकों में भी छापेमारी की गई।
गौरतलब है कि हाल ही में कठुआ पुलिस ने अन्य बलों के साथ मिलकर ऊपरी कठुआ और बसंतगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में दो अलग-अलग संयुक्त अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के तीन विदेशी आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया था, जिससे आतंकवादी संगठनों को गंभीर झटका लगा था।...////...